निया का सबसे खूबसूरत रिश्ता पति-पत्नी का है ! पत्नी अर्धांगिनी होती है ! पति और पत्नी का एकाकार हो जाता है ! दो आत्माओं का मिलन हो परस्पर एक हो जाते हैं वे ! कुछ कहने और सुनने की ज़रुरत नहीं पड़ती ! एक सोचता मात्र है और दूसरा समझ लेता है ! हर दुःख सुख के साथी होते हैं ये ! वृद्धावस्था में ये प्रेम और समर्पण अपने चरम पर होता है ! दोनों एक दुसरे के लिए प्राणवायु का कार्य करते हैं !
 ...